नेता जी सुभाष चन्द्र बोस: जन्मकुंडली के विचित्र तथ्य

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की कुंडली का अवलोकन नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर कटक (उड़ीसा) में हुआ था. उस समय उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र का चौथा चरण चल रहा था. उनका जन्म मेष लग्न में हुआ था. उनकी चन्द्र राशि कन्या थी. विद्या के भाव पंचम में गुरु सिंह राशी में स्थित है. यह जातक को बहुत विद्वान बनाता है. नेता जी सुभाष बचपन से ही बहुत कुशाग्र बुद्धि के थे. पंचम में स्थित गुरु की पंचम दृष्टि नवम भाव स्वयं के भाव अर्थात धर्म के भाव पर पड़ रही है. नेताजी का बचपन से आध्यात्मिक विषयों के प्रति रुझान था. वह रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के विचारों से बहुत प्रभावित थे. गुरु की नौवी दृष्टि लग्न पर पड़ने से वह आध्यत्मिक प्रवृत्ति के थे. गुरु की दृष्टि के कारण ऐसा जातक हमेशा सन्मार्ग पर चलता है. वह अन्याय कभी सहन नहीं करते थे. चूँकि मेष लग्न का स्वामी मंगल है, और ऐसा जातक स्वभाव से बहुत साहसी होता है. 1911 में जब मंगल की महादशा चल रही थी, उस समय एक अंग्रेज प्रोफेसर ने उनके साथी के साथ अभद्रता की थी, उन्होंने उस अंग्रेज प्रोफेसर को...